मुज़फ्फरनगर जेल प्रशासन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, कारागार मंत्री पर अनदेखी का इल्जाम

उप्र के जनपद मुज़फ्फरनगर के कचहरी परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब जय समता पार्टी के पदाधिकारियों ने अपनी मांगें न माने जाने से नाराज़ होकर आज से भूख हड़ताल शुरू कर दी।

मुज़फ्फरनगर जेल प्रशासन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, कारागार मंत्री पर अनदेखी का इल्जाम
Published By- Diwaker Mishra

मुज़फ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट

मुज़फ्फरनगर/जनमत न्यूज़। उप्र के जनपद मुज़फ्फरनगर के कचहरी परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब जय समता पार्टी के पदाधिकारियों ने अपनी मांगें न माने जाने से नाराज़ होकर आज से भूख हड़ताल शुरू कर दी।

पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि वे 3 दिसंबर 2025 से लगातार धरना दे रहे हैं, लेकिन अब तक प्रशासन ने उनकी समस्याओं पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। जय समता पार्टी ने जेल प्रशासन पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे उनमें भारी रोष है।

पदाधिकारियों ने उप्र के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान पर भी अनदेखी करने का आरोप लगाया और कहा कि जानबूझकर पूरे मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। पार्टी नेताओं ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं और भ्रष्टाचार के मामलों की निष्पक्ष जांच नहीं होती, तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी।

कचहरी परिसर में चल रहे इस आंदोलन को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है और हालात पर करीबी नजर रखी जा रही है। यह मामला अब पूरे जनपद में चर्चा का विषय बन चुका है और सियासी हलकों में भी हलचल तेज हो गई है।