छिबरामऊ में महिला की नृशंस हत्या का खुलासा, मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार

महिला की नृशंस हत्या कर शव जलाने के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

छिबरामऊ में महिला की नृशंस हत्या का खुलासा, मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कन्नौज से अश्वनी पाठक की रिपोर्ट —

कन्नौज/जनमत न्यूज। छिबरामऊ नगर के निगोह खास मोड़ पर महिला की नृशंस हत्या कर शव जलाने के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। घटना के खुलासे के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी के बीच पुलिस की कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है।

मृतका की पहचान कानपुर निवासी 35 वर्षीय मुस्कान पुत्री नवाब के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या की वजह आपसी रिश्तों में उपजा विवाद और अविश्वास था। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी एहतिशाम ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि मुस्कान का उसके दोस्त के साथ भी प्रेम संबंध था और वह उससे भी निकाह का वादा कर रही थी। इसी बात को लेकर वह गहरे आक्रोश में आ गया और उसने मुस्कान की हत्या कर दी।

हत्या के बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने और पुलिस को गुमराह करने की नीयत से शव को छिबरामऊ क्षेत्र में लाकर जला दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार विशेष टीमें गठित की गईं, जिन्होंने लगातार दबिश और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों का पीछा किया।

शुक्रवार सायं पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित अन्य को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मुठभेड़ के दौरान आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस का कहना है कि मामले के अन्य पहलुओं की भी गहनता से जांच की जा रही है और सभी दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर समाज के सामने यह गंभीर प्रश्न खड़ा करती है कि रिश्तों में अविश्वास और हिंसा किस हद तक मानवता को कलंकित कर सकती है।