ट्रक और कैंटर के बीच हुई भीषण भिड़ंत में कैंटर चालक की हुई दर्दनाक मौत

जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र के नगला गंगा के समीप शुक्रवार की प्रातः तेज रफ्तार ट्रक और कैंटर के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। भीषण एक्सीडेंट के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। वहीं हादसे में कैंटर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद अवागढ़ आगरा रोड पर जाम लग गया।

ट्रक और कैंटर के बीच हुई भीषण भिड़ंत में कैंटर चालक की हुई दर्दनाक मौत

एटा/जनमत। जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र के नगला गंगा के समीप शुक्रवार की प्रातः तेज रफ्तार ट्रक और कैंटर के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। भीषण एक्सीडेंट के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। वहीं हादसे में कैंटर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद अवागढ़ आगरा रोड पर जाम लग गया। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल अवागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची गई। पुलिस ने मृतक कैंटर चालक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। हादसे में मृत कैंटर चालक राकेश बाबू पुत्र रामनिवास निवासी गुरु नानक कॉलोनी ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड का निवासी है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं ट्रक का चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है।
घटना के बाद सड़क पर लम्बा जाम लग गया। तत्काल पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त हुए दोनों वाहनों को पुलिस ने हिरासत में लेकर एक किनारे करवाया है। इसके बाद आगरा रोड पर जाम खुलवाया गया और रास्ते को सुचारू रूप से शुरू किया गया है।

REPORTED BY - NAND KUMAR

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR