दरगाह शरीफ गाज़ी मियां बसंत मेला पर पहुंच रहे जायरीन अकीददमंद 

विश्व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत सैय्यद सालार मसूद गाज़ी के आस्ताने पर लगने वाले वार्षिक मेलों में बसन्त की भी अपनी प्राथमिकताएं है। बसंत मेले पर गाज़ी मियां के चाहने वाले पहुंचते है।

दरगाह शरीफ गाज़ी मियां बसंत मेला पर पहुंच रहे जायरीन अकीददमंद 

गाज़ी मियां का प्रसिद्ध बारात मेला 18 मई को होना हुआ निर्धारित

बहराइच/जनमत। विश्व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत सैय्यद सालार मसूद गाज़ी के आस्ताने पर लगने वाले वार्षिक मेलों में बसन्त की भी अपनी प्राथमिकताएं है। बसंत मेले पर गाज़ी मियां के चाहने वाले पहुंचते है। बहराइच जहां पर अपनी परंपरा के अनुसार खिचड़ी भोज बना कर सब्जियों फलों फूलों सहित गाज़ी के आस्ताने पर सलामी देते हैं। इस अवसर लखनऊ, गोंडा, बलरामपुर, गोरखपुर, अयोध्या, श्रावस्ती के अलावा कई जनपदों प्रदेशों से श्रद्धालुओं का जत्था दरगाह पर आता है।  दरगाह प्रबंधन की मानें तो सभी तैयारियां जायरीनों के हितों को देखते हुए पूरी कर ली गई है। सुरक्षा में प्रशासन व पुलिस बल के साथ दरगाह ख़ाकसार के जवान तैनात है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से परिसर की निगरानी की जा रही है।

REPORTED BY - RIZWAN KHAN

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR