राजस्थान कबड्डी प्रीमियर लीग का भव्य आगाज़ जल्द, मिट्टी से मैट तक चमकेगा राजस्थान का युवा
कबड्डी अब केवल पुरुषों का खेल नहीं रहा। राजस्थान के गांवों, ढाणियों और कस्बों में महिलाएं भी इस खेल में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।
लखनऊ से रजनीश छबि की खास रिपोर्ट —
लखनऊ/जनमत न्यूज। भारत के सबसे लोकप्रिय खेलों में शामिल कबड्डी, जिसे क्रिकेट के बाद देशभर में सबसे अधिक देखा और पसंद किया जाता है, अब राजस्थान की धरती पर एक नए इतिहास की पटकथा लिखने जा रही है। परंपरा, वीरता, संस्कृति और खेलों की पहचान रहे राजस्थान में जल्द ही राजस्थान कबड्डी प्रीमियर लीग (RKPL) का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस महत्त्वाकांक्षी लीग का संचालन श्री महाकालेश्वर स्पोर्ट्स द्वारा किया जाएगा।
दशकों से कबड्डी के लाखों युवा खिलाड़ी मिट्टी के अखाड़ों में कड़ी मेहनत कर अपनी प्रतिभा निखारते रहे हैं, लेकिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्याप्त मंच न मिलने के कारण अनेक होनहार खिलाड़ी पीछे रह जाते हैं। RKPL इसी कमी को दूर करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होने जा रहा है। यह लीग राजस्थान के खिलाड़ियों को प्रोफेशनल और विश्वस्तरीय मंच प्रदान करेगी।
बदलते भारत में खेलों को नई पहचान मिल रही है। केंद्र और राज्य सरकारों तथा खेल संगठनों की पहल से अब क्षेत्रीय खेलों को भी बड़े स्तर पर अवसर मिल रहे हैं। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए RKPL राजस्थान के युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका देगा।
कबड्डी अब केवल पुरुषों का खेल नहीं रहा। राजस्थान के गांवों, ढाणियों और कस्बों में महिलाएं भी इस खेल में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। RKPL में महिला कबड्डी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पहल की जा रही है, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की प्रतिभाएं आगे आ सकें।
राजस्थान कबड्डी प्रीमियर लीग में राज्य के सभी आठ संभागों की टीमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक टीम में राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके अनुभवी खिलाड़ी, अंतरराष्ट्रीय स्तर की कोचिंग, चयनित युवा ग्रामीण प्रतिभाएं तथा फिटनेस और स्पोर्ट्स साइंस का सहयोग शामिल रहेगा। लीग का मुख्य उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि ‘मिट्टी से मैट तक’ खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय मंच उपलब्ध कराना है।
प्रो कबड्डी लीग जैसे आयोजनों ने कबड्डी को वैश्विक पहचान दिलाई है। आज भारतीय कबड्डी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय सितारे बन रहे हैं और स्कूलों-कॉलेजों में भी इस खेल की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में RKPL न केवल राजस्थान, बल्कि उत्तर भारत के उभरते कबड्डी खिलाड़ियों के लिए भी वरदान साबित होगी।
इस लीग का उद्देश्य कबड्डी खिलाड़ियों को पहचान और रोजगार देना, ग्रामीण प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाना, महिला खिलाड़ियों को सशक्त बनाना, खेल पर्यटन को बढ़ावा देना और राजस्थान को कबड्डी के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करना है।
राजस्थान कबड्डी प्रीमियर लीग की आधिकारिक घोषणा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आयोजन स्थल, टीमों, खिलाड़ियों के चयन और तिथियों की जानकारी जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से साझा की जाएगी। RKPL केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि राजस्थान के युवाओं के सपनों, परिश्रम और खेल संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला एक सशक्त आंदोलन साबित होगा।

Janmat News 
