अब महापुरुषों के नाम से जानी जाएगी ऐतिहासिक नगरी संभल, अटल स्मृति वन का DM ने किया लोकार्पण

आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मजयन्ती के अवसर पर उनके नाम से संभल में अटल स्मृति वन का डीएम ने लोकार्पण किया।

अब महापुरुषों के नाम से जानी जाएगी ऐतिहासिक नगरी संभल, अटल स्मृति वन का DM ने किया लोकार्पण
Published By- Diwaker Mishra

संभल से रामविरेश यादव की रिपोर्ट

संभल/जनमत न्यूज़। उप्र की ऐतिहासिक नगरी संभल को अब हिंसा के नाम से नहीं बल्कि महापुरुषों के नाम से जाना जाएगा। दरअसल, आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मजयन्ती के अवसर पर उनके नाम से संभल में अटल स्मृति वन का डीएम ने लोकार्पण किया। इस दौरान भारी तादात में पुलिस एवं सुरक्षा बल मौजूद रहा।

संभल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के 101वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में अटल स्मृति वन का DM डॉ राजेंद्र पैसिया ने लोकार्पण किया। जनपद में इस पहले अटल स्मृति वन का निर्माण किया गया है. बताया जाता है कि 1971मे अटल बिहारी वाजपेई सम्भल आये थे।

यहां प्रदर्शनी के साथ स्मृति चिन्ह भी लगाए गए हैं। बीते समय में इस जगह पर तमाम गंदगी एवं अतिक्रमण भी फैला था, जिस पर प्रशासन की ओर से अतिक्रमण मुक्त करा करके अटल स्मृति बन का निर्माण किया गया है।