जिला विद्यालय निरीक्षक की जांच में फॉर्ब्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की पाई गई फर्जी नियुक्ति 

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पवन कुमार तिवारी की जांच रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि रियाल अहमद की नियुक्ति फर्जी तरीके से की गई है।

जिला विद्यालय निरीक्षक की जांच में फॉर्ब्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की पाई गई फर्जी नियुक्ति 
REPORTED BY - AZAM KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अयोध्या/जनमत न्यूज। अयोध्या के रीडगंज स्थित फॉर्ब्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रियाल अहमद की नियुक्ति फर्जी पाई गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) की जांच में यह खुलासा हुआ है। शिकायतकर्ताओं मोहम्मद नदीम रजा और शशिकांत पांडे ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की थी।

शिकायतकर्ताओं के अनुसार, रियाल अहमद की नियुक्ति फॉर्ब्स इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक (कला) के पद पर की गई थी, जबकि कॉलेज में उस समय ऐसा कोई पद स्वीकृत नहीं था। यह नियुक्ति पूरी तरह से बिना पद के की गई और जांच में इसे फर्जी पाया गया।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पवन कुमार तिवारी की जांच रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि रियाल अहमद की नियुक्ति फर्जी तरीके से की गई है। इस मामले को माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 की धारा 16 ई (10) के तहत माध्यमिक शिक्षा निदेशक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ को भेज दिया गया है।

डीआईओएस ने बताया कि धारा 16 ई (10) के तहत शिक्षा निदेशक को ऐसे मामलों में सेवा समाप्ति का अधिकार है। इस संबंध में 26 जुलाई को जारी पत्रावली के आधार पर अब शिक्षा निदेशक माध्यमिक द्वारा रियाल अहमद की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

शिकायतकर्ता मोहम्मद नदीम रजा ने कहा कि उन्हें जांच की प्रतिलिपि प्राप्त हुई है और वह पूरी तरह से संतुष्ट हैं कि डीआईओएस ने न्याय दिलाने का प्रयास किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शिक्षा निदेशक माध्यमिक जल्द ही नियुक्ति रद्द कर सेवा समाप्ति की प्रक्रिया पूरी करेंगे।