सांसद अवधेश प्रसाद के जन्मदिन पर हसीब खान सहित सपा और भाजपा के दिग्गज नेताओं का लगा जमावड़ा

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद का जन्मदिन उनके दिल्ली स्थित आवास पर बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

सांसद अवधेश प्रसाद के जन्मदिन पर हसीब खान सहित सपा और भाजपा के दिग्गज नेताओं का लगा जमावड़ा
REPORTED BY - GULAM NABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर/जनमत न्यूज। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद का जन्मदिन उनके दिल्ली स्थित आवास पर बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के कई सांसद, मंत्री एवं दिग्गज नेता भी उपस्थित रहे और उन्होंने सांसद अवधेश प्रसाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, रामगोपाल यादव, धर्मेंद्र यादव, सांसद इकरा हसन, अबू हाशिम हाशमी, मोहिबुल्लाह नदवी, प्रिया सरोज, अयोध्या के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व मंत्री मनोज पांडेय, सांसद रुचि वीरा, आदित्य यादव, सांसद सनातन पांडेय समेत अनेक नेताओं ने शिरकत की।

इसके अलावा उतरौला विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हसीब खान ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और सांसद अवधेश प्रसाद को जन्मदिन की बधाई दी। कार्यक्रम में सपा के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी और माहौल पूरी तरह उत्सवमय रहा।

नेताओं ने सांसद अवधेश प्रसाद को फूल मालाएं पहनाकर एवं केक काटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सभी नेताओं ने उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।

जन्मदिन समारोह में सपा और भाजपा दोनों दलों के नेताओं की उपस्थिति ने राजनीतिक रूप से भी यह अवसर खास बना दिया। समारोह में शामिल कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी कर पूरे कार्यक्रम को जोशीला और यादगार बना दिया।