विवाहित प्रेमिका से मिलने पहुंचे आशिक की हुई पिटाई
विवाहित प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक को उसके ससुराल वालों ने संदूक के अंदर छुपे हुए पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।

कुशीनगर/जनमत न्यूज। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ विवाहित प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक को उसके ससुराल वालों ने संदूक के अंदर छुपे हुए पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युवती की शादी महज चार दिन पहले ही हुई थी, और इसी बीच उसका पुराना प्रेमी चोरी-छुपे मिलने पहुंच गया। लेकिन जब घरवालों को भनक लगी तो उन्होंने संदूक में छुपे प्रेमी को ढूंढ़ निकाला। इसके बाद युवक को कुर्सी से बांधकर, लात-घूंसे मारे गए और मुंह पर कालिख पोत दी गई।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे लेकर पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। फिलहाल नेबुआ नौरंगिया पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रेमी-प्रेमिका के बीच पहले से प्रेम संबंध थे, लेकिन लड़की की हाल ही में शादी हो गई थी। बावजूद इसके प्रेमी युवती से मिलने उसके ससुराल पहुंच गया, जिसका अंजाम उसे बुरी तरह भुगतना पड़ा।