चोरी के सात अदद पम्पिंग सेट के साथ 3 चोर गिरफ्तार
जनपद के मझिला पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी की 7 अदद पम्पिंग सेट, चोरी में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की है।
हरदोई/जनमत। जनपद के मझिला पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी की 7 अदद पम्पिंग सेट, चोरी में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस इनके दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है। पम्पिंग सेट पाली मझिला व शाहाबाद से चोरी किये गए है।
बतादें कि मझिला थाना क्षेत्र के सेमरांवा निवासी मुन्ने मियां ने 16 जनवरी को थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया था कि उनके बहनोई के घर के बाहर खड़ा पम्पिंग सेट अज्ञात चोर चोरी करके ले गए है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसी बीच पुलिस जांच में मझिला थाना क्षेत्र के बेंदुआ निवासी शिवम प्रजापति, शाहाबाद के नरहाई निवासी रामबहादुर व जनपद शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद क्षेत्र के पुरैना निवासी रामसिंह का नाम प्रकाश में आया।
इनको प्रभारी निरीक्षक मझिला अरविंद कुमार व उनकी टीम ने गिरफ्तार कर पुछताछ किया। पुलिस ने इनके पास से 7 पम्पिंग सेट बरामद किए जो चोरी के थे औऱ यह पम्पिंग सेट पाली मझिला व शाहाबाद से चोरी किये गए है। पुलिस ने इनके पास से एक बाइक भी बरामद की है। इनके दो अन्य साथियों की तलाश भी पुलिस कर रही है।
REPORTED BY - SUNIL KUMAR
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR