पुलिस मुठभेड़ में दस हजार के इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली

शहर के कैंट पुलिस ने बृहस्पतिवार की देर रात मोहद्दीपुर इलाके में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इसमें से एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जबकि दूसरा चकमा देकर भाग गया।

पुलिस मुठभेड़ में दस हजार के इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली
REPORTED BY - AJEET SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

गोरखपुर/जनमत। शहर के कैंट पुलिस ने बृहस्पतिवार की देर रात मोहद्दीपुर इलाके में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इसमें से एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जबकि दूसरा चकमा देकर भाग गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान जंगल धुसड निवासी सूरज चौहान के रूप में हुई है। उसने अपने साथी का नाम वनटांगिया निवासी बिल्लू उर्फ राम सुधरे निषाद बताया है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्राधिकारी कैंट योगेश कुमार सिंह ने बताया कि सूरज चौहान पिपराइच थाने से गैंगस्टर के मामले में वांछित था। इस पर 10000 का इनाम रखा गया था।

 कैंट इलाके के रेलवे चौकी क्षेत्र से एक महिला से 30 अप्रैल को लूट हुई थी बदमाशों ने महिला का बैग और मोबाइल लूट लिया था। इस संबंध में पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी कि देर रात मुठभेड़ के दौरान सूरज चौहान को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। जबकि इसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।