मुज़फ्फरनगर: नाबालिग लड़की के अपहरण व जबरन शादी का आरोप, पीड़िता की मां ने SSP से लगाई गुहार
मुज़फ्फरनगर के मोहल्ला रामपुरी निवासी श्रीमती पूजा पत्नी सूरज ने SSP को प्रार्थना पत्र देकर अपनी नाबालिग बेटी सानिया (13 वर्ष) के अपहरण व जबरन शादी कराए जाने का आरोप लगाया है।
मुज़फ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट
मुज़फ्फरनगर/जनमत न्यूज़। उप्र के मुज़फ्फरनगर जनपद के मोहल्ला रामपुरी निवासी श्रीमती पूजा पत्नी सूरज ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अपनी नाबालिग बेटी सानिया (13 वर्ष) के अपहरण व जबरन शादी कराए जाने का आरोप लगाया है।
पीड़िता के अनुसार 6 जनवरी को वह अपने बच्चों के साथ मंगल बाजार कपड़े बेचने गई थी, इसी दौरान उसकी नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी। शाम को घर लौटने पर बेटी गायब मिली। तलाश के दौरान पता चला कि मोहल्ला शेखपुरा निवासी गोलू पुत्र दीपक उसे बहला-फुसलाकर बाइक पर ले गया।
आरोप है कि आरोपी पक्ष ने जबरन शादी कर ली और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया है। मामले में पीड़िता ने SSP से रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Janmat News 
