चोरी के इन्वर्टर, बैटरी व गैस सिलेंडर के साथ दो गिरफ्तार
जनपद अमेठी के थाना जगदीशपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक ठेलिया, एक इन्वर्टर व एक बैटरी और एक गैस सिलेन्डर सहित चोरी के अन्य सामान बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी कर पुलिस ने आवाश्यक विधिक कार्रवाई की।

अमेठी/जनमत। जनपद अमेठी के थाना जगदीशपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक ठेलिया, एक इन्वर्टर व एक बैटरी और एक गैस सिलेन्डर सहित चोरी के अन्य सामान बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी कर पुलिस ने आवाश्यक विधिक कार्रवाई की।
पुलिस के मुताबिक जिले में अपराध की रोक थाम व अपराधियों पर अंकुश लगाने के तहत मंगलवार को थाना जगदीशपुर के एसआई महेन्द्र सिंह व उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरी के मामले में नामजद अभियुक्त गौस मोहम्मद उर्फ टीटू को समय करीब दो बजकर दस मिनट पर रात्रि में गिरफ्तार किया। आरोपी गौस मोहम्मद के कब्जे से एक ठेलिया व कुल दस डिब्बी विभिन्न कंपनियों के पैक्ड सिगरेट और कुल दो डिब्बी तंबाकू पैक्ड बरामद हुई।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी गौस मोहम्मद ने बताया कि उसने उक्त समान को बीते ग्यारह-बारह फरवरी की रात में जीजीआईसी गेट के निकट एक पान गुमटी से चोरी किया था एवं ठेलिया के बारे में बताया कि बीते तेरह-चौदह फरवरी की रात्रि में एक गोदाम से चोरी किया था एवं चोरी का अन्य सामान अपने दोस्त रमेश यादव के घर में रखा है। चोरी के अन्य तंबाकू व सिगरेट के डिब्बी पीकर खत्म कर दिये है।अभियुक्त के निशानदेही पर रमेश यादव उपरोक्त के घर से एक इन्वर्टर, एक एलपीजी गैस सिलेंडर कमर्शियल, एक बैटरी के साथ अभियुक्त रमेश यादव को समय करीब तीन बजकर चालीस मिनट पर रात्रि में गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी कर पुलिस ने विधिक कार्यवाही की।
REPORTED BY - RAMJI MISHRA
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR