सिकंदराबाद एसडीएम की अर्दली पर खनन माफियाओं से साठगांठ का आरोप, पद से हटाया गया
एसडीएम दीपक पाल ने आरोपी अर्दली अजीत कुमार को तत्काल पद से हटाकर कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति भी की गई है।
बुलंदशहर/जनमत न्यूज। सिकंदराबाद तहसील क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन मामले में एसडीएम कार्यालय के अर्दली पर खनन माफियाओं से साठगांठ का गंभीर आरोप सामने आया है। शिकायत के बाद एसडीएम दीपक पाल ने आरोपी अर्दली अजीत कुमार को तत्काल पद से हटाकर कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति भी की गई है।
मामला उस समय प्रकाश में आया जब सदर नायब तहसीलदार टीम ने गांव सूबरा में अवैध मिट्टी खनन पकड़ा। आरोप है कि खनन माफियाओं ने मौके पर मौजूद अपनी टीम से ही फोन पर एसडीएम के अर्दली अजीत कुमार से बात कराई। इसी दौरान अर्दली ने नायब तहसीलदार और उनकी टीम से फोन पर अभद्रता की।
इस घटना की लिखित शिकायत सदर तहसीलदार द्वारा किए जाने के बाद एसडीएम ने आरोपी अर्दली को पद से हटाने के साथ कठोर कार्रवाई की संस्तुति की। अवैध खनन की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी निगरानी बरतने के निर्देश दिए हैं।

Janmat News 
