रेनबो होटल में पुलिस की छापेमारी में सात जुआरी गिरफ्तार

पुलिस ने होटल की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर तीन में छापा मारकर सात जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

रेनबो होटल में पुलिस की छापेमारी में सात जुआरी गिरफ्तार
REPORTED BY - ARUN BAJPAI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

औरैया/जनमत न्यूज। जनपद औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जालौन रोड स्थित रेनबो होटल में जुए की महफिल सजाई जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने होटल की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर तीन में छापा मारकर सात जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में धर्मेंद्र शाक्य, मनीष सिंह राजपूत, पंकज शाक्य, राहुल शाक्य (सभी निवासी भिंड, मध्यप्रदेश), कुलदीप दीक्षित (तिलक नगर, औरैया), शालू (खानपुर, औरैया) और रजत पांडे (सतेश्वर, औरैया) शामिल हैं।

पुलिस ने मौके से ₹86,520 नकद, 7 मोबाइल फोन और 52 ताश के पत्ते बरामद किए हैं। सभी आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह कार्रवाई पुलिस प्रशासन की सतर्कता और त्वरित कार्यवाही का परिणाम है, जिससे क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।