रायबरेली: पुलिस मुठभेड़ में दबोचा गया गोवध कांड का वांछित, गोली लगने से घायल

रायबरेली जनपद में देर रात गश्त के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में गोवध निवारण अधिनियम के तहत वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

रायबरेली: पुलिस मुठभेड़ में दबोचा गया गोवध कांड का वांछित, गोली लगने से घायल
Published By- Diwaker Mishra

रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट

रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जनपद में पुलिस की सतर्कता एक बार फिर रंग लाई है। देर रात गश्त के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में गोवध निवारण अधिनियम के तहत वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई मानिकपुर रोड स्थित छोटा घोसियाना नहर पुलिया के पास की गई। 

पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों भागने लगे। पीछा किए जाने पर एक बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली अभियुक्त के दाहिने पैर में जा लगी, जिससे वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

गिरफ्तार घायल अभियुक्त की पहचान मोहम्मद नफीस घोसी के रूप में हुई है, जो गोवध कांड में वांछित था और उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं। घायल नफीस को इलाज के लिए CHC सलोन भेजा गया है।

पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।