मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 217 जोड़े ने ली शादी के सात फेरे
मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना को लेकर औरैया जिला एक मिशाल बना हुआ है। औरैया जिला मुख्यालय के तिरंगा मैदान में शादी समरोह का भव्यता के साथ आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभा शुक्ला प्रभारी मंत्री शामिल हुई।
औरैया/जनमत। मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना को लेकर औरैया जिला एक मिशाल बना हुआ है। औरैया जिला मुख्यालय के तिरंगा मैदान में शादी समरोह का भव्यता के साथ आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभा शुक्ला प्रभारी मंत्री शामिल हुई। इस शादी समारोह में मुस्लिम समुदाय के तीन जोड़े भी शामिल हुए। शादी में निकाह पढ़ाने आए काजी ने सरकार की इस योजना को काफी सराहा और कहाकि किसी समुदाय के साथ किसी तरह से कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा। सभी को बराबर का सम्मान सरकार दे रही है। मुस्लिम जोड़े को लेकर प्रभारी मंत्री ने बोली कि अब तीन तलाक जैसे अभिशाप से मुक्ति मिलेगी।
शादी समरोह में कुल 217 जोड़े शामिल हुए। वहीं प्रभारी मंत्री ने कहा सामूहिक विवाह एक मंगलकारी योजना है जिसके अंतर्गत शादी समरोह संपन्न कराई जा रही हैं। हम समझते हैं बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है। किसी बेटी को अब आग में जलने की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री जी ने व्यवस्था की है और औरैया जनपद में जिलाधिकारी महोदय पुलिस अधीक्षक महोदय एवं उनकी पूरी यूनिट ने मिलकर जिस प्रकार से इस कार्यक्रम को किया है बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।
मुस्लिम जोड़े शामिल होने पर प्रभारी मंत्री बोली कि बहुत अच्छी हमारी गंगा जमुनी संस्कृति है और बहुत अच्छी तरीके से हिंदू और मुस्लिम किसी भी तरीके से अलग-अलग नहीं है विवाह संस्कार हैं।
REPORTED BY - ARUN BAJPAI
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR