भारी बारिश और भूस्खलन से प्रभावित परिवारों की मदद को आगे आया वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड

जम्मू-कश्मीर के कटरा, रियासी और उधमपुर जिलों में भारी बारिश और भूस्खलन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने राहत अभियान शुरू किया है।

भारी बारिश और भूस्खलन से प्रभावित परिवारों की मदद को आगे आया वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड
REPORTED BY - RAJNISH CHHABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कटरा-रियासी-उधमपुर में 1,000 से अधिक परिवारों को मिला राहत सामग्री और सुरक्षित ठिकाना

जम्मू-कश्मीर/जनमत न्यूज। जम्मू-कश्मीर के कटरा, रियासी और उधमपुर जिलों में भारी बारिश और भूस्खलन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने राहत अभियान शुरू किया है। इस पहल के तहत 1,000 से अधिक परिवारों को राहत सामग्री और अस्थायी आवास की सुविधा दी जा रही है।

जिला प्रशासन के अनुरोध पर पुराना दरूर गांव के जिन परिवारों के घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन्हें अस्थायी रूप से श्राइन बोर्ड के शक्ति भवन-निहारिका परिसर में स्थानांतरित किया गया है, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

श्राइन बोर्ड ने 400 प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री रियासी जिला प्रशासन को सौंपी। इसमें सूखा राशन किट, बर्तन, कंबल, दवाइयां, बाल्टियां, तिरपाल और टेंट शामिल हैं। एसएमवीडीएसबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन कुमार वैश्य ने कहा कि बोर्ड स्थानीय समुदाय के साथ खड़ा है और संकट की घड़ी में हरसंभव मदद करेगा।

गौरतलब है कि हाल ही में रियासी जिले के वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुए भूस्खलन में 34 लोगों की मौत और 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे यह हादसा हुआ। पहाड़ से गिरे पत्थरों और शिलाखंडों की चपेट में कई तीर्थयात्री आ गए। मृतकों में 14 महिलाएं शामिल हैं और कई मृतक राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब और महाराष्ट्र के रहने वाले बताए गए हैं। हादसे के बाद वैष्णो देवी यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई।