शाहजहांपुर स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का हुआ भव्य स्वागत, जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर तिलहर की विधायक सलोना कुशवाहा, एमएलसी सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, महापौर अर्चना वर्मा, सहकारी बैंक के चेयरमैन डीपीएस राठौर, और पूर्व विधायक शकुंतला देवी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।

शाहजहांपुर स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का हुआ भव्य स्वागत, जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
REPORTED BY - RAJEEV SHUKLA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

शाहजहांपुर/जनमत न्यूज। लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शनिवार को पहली बार शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव हुआ। इस मौके पर स्टेशन परिसर में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आम नागरिकों ने भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया।

सुबह से ही लोगों में ट्रेन को देखने का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में नागरिक और विद्यार्थी स्टेशन पर पहुंचे। करीब साढ़े 11 बजे ट्रेन शाहजहांपुर पहुंची, जो अपने निर्धारित समय से लगभग एक घंटे विलंब से आई।

स्टेशन पर पहुंचने पर तिलहर की विधायक सलोना कुशवाहा, एमएलसी सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, महापौर अर्चना वर्मा, सहकारी बैंक के चेयरमैन डीपीएस राठौर, और पूर्व विधायक शकुंतला देवी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे भारत’ के नारे लगाए।

दो मिनट के स्टॉपेज के दौरान वीडीएफ कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों समेत कई गणमान्य लोग ट्रेन में सवार हुए। कार्यक्रम में डीआरएम संग्रह मौर्या, सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता, सहित रेलवे के मंडलीय अधिकारी भी मौजूद रहे।