फतेहपुर में रफ्तार का कहर: बेकाबू डंपर ने स्कूटी सवार ANM को मारी टक्कर, चालक फरार; ANM गंभीर रूप से घायल

पुलिस ने गंभीर रूप से घायल ANM को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है।

फतेहपुर में रफ्तार का कहर: बेकाबू डंपर ने स्कूटी सवार ANM को मारी टक्कर, चालक फरार; ANM गंभीर रूप से घायल
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फतेहपुर से भीम शंकर की रिपोर्ट —

फतेहपुर/जनमत न्यूज। जनपद फतेहपुर में बुधवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सातमील के पास एक बेकाबू डंपर ने स्कूटी सवार ANM को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि डंपर आगे जाकर पेड़ से टकराकर खंदक में पलट गया। हादसे में स्कूटी सवार ANM पूजा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर अनियंत्रित रफ्तार में था और अचानक स्कूटी को टक्कर मारते ही चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं, घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी, जिस पर हुसैनगंज थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल ANM को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है।

डंपर चालक की तलाश के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय नागरिकों ने क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर नियंत्रण और निगरानी की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।