राजकुमार हिरानी के बेटे से लेंगे टक्कर, नायक नहीं, खलनायक बनेंगे विक्रांत मैसी

खबर है कि विक्रांत हीरो नहीं बल्कि विलेन की भूमिका निभाने वाले हैं. वो राजकुमार हिरानी की सीरीज में खलनायक के रोल में दिखेंगे.

राजकुमार हिरानी के बेटे से लेंगे टक्कर, नायक नहीं, खलनायक बनेंगे विक्रांत मैसी

छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाले विक्रांत मैसी के लिए बीते दो साल बेहद शानदार रहे हैं. 2023 में उन्होंने फिल्म 12th फेल से कमाल ही कर दिया था. बेहद कम बजट में बनी इस फिल्म ने खूब कमाई की. फिर 2024 में विक्रांत बैक टू बैक 4 प्रोजेक्ट्स में नजर आए. अब लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि विक्रांत मैसी राजकुमार हिरानी की वेब सीरीज में विलेन बनने वाले हैं.

राज कुमार हिरानी प्रीतम पेड्रो नाम की वेब सीरीज से ओटीटी की दुनिया में कदम रखने वाले हैं. पीपिंगमून की रिपोर्ट में बताया गया है कि विक्रांत पहले इस सीरीज में नायक की भूमिका निभाने वाले थे, पर उन्होंने अब खलनायक का रोल निभाने का फैसला कर लिया है. फिलहाल इस शो को प्रीतम पेड्रो कहा जा रहा है.

सीरीज से वीर हिरानी करेंगे डेब्यू

इस वेब सीरीज से राजकुमार हिरानी के बेटे वीर हिरानी डेब्यू करने जा रहे हैं. सीरीज में अरशद वारसी भी अहम रोल में हैं, जो करीब 19 साल बाद राजकुमार हिरानी के साथ काम करने वाले हैं. जिस रोल को अब वीर निभाने वाले हैं, पहले उसे ही विक्रांत मैसी निभाने वाले थे. वो सीरीज में एक टेक सैवी पुलिस ऑफिसर के तौर पर नज़र आएंगे. वहीं अरशद सीरीज में पेड्रो के रोल में दिखेंगे, जो एक सधा हुआ पुलिस ऑफिसर है और ट्रेडिशनल अंदाज़ में जांच पड़ताल करता है.