दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर विवाद, पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग काम करने पर आलोचना तेज
दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 एक पंजाबी फिल्म है, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की अहम भूमिका है। फिल्म भारत में रिलीज़ नहीं होगी...

Filmy News:दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 एक पंजाबी फिल्म है, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की अहम भूमिका है। फिल्म भारत में रिलीज़ नहीं होगी, लेकिन सोशल मीडिया पर दिलजीत को इस फिल्म के चलते आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। लोग उनसे यह सवाल कर रहे हैं कि वह पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम क्यों कर रहे हैं, जब सीमा पर हालात तनावपूर्ण हैं।
इस बीच सिंगर बी प्राक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें लिखा था— "कई आर्टिस्ट अपना जमीर ही बेच चुके हैं। फिटे मुंह तुहाडे।"
हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इसे दिलजीत के खिलाफ माना जा रहा है। रेडिट पर कई लोगों ने बी प्राक की इस पोस्ट की सराहना की है।
जब इस विवाद को लेकर दिलजीत दोसांझ से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "देश में जंग चल रही है और हमारा उन चीजों पर कोई नियंत्रण नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि म्यूजिक और आर्ट दिलों को जोड़ता है। हमें धरती मां पर फोकस करना चाहिए।"
फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर इसके बहिष्कार की मांग भी उठने लगी है। दर्शकों का एक वर्ग इस फिल्म और दिलजीत की चुप्पी को लेकर नाराज है।