भेड़िये के हमले से महसी में दहशत, किशोर को जबड़े में दबाकर ले गया दरिंदा

हरदी थाना क्षेत्र के परसोहना गंगा पुरवा गांव में मंगलवार देर शाम भेड़िये ने घर के बाहर पानी पी रहे एक किशोर पर हमला कर दिया और उसे जबड़े में दबाकर खेतों की ओर ले गया।

भेड़िये के हमले से महसी में दहशत, किशोर को जबड़े में दबाकर ले गया दरिंदा
REPORTED BY - RIZWAN KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बहराइच/जनमत न्यूज। जनपद के महसी इलाके में एक बार फिर भेड़िये के हमले से दहशत फैल गई है। हरदी थाना क्षेत्र के परसोहना गंगा पुरवा गांव में मंगलवार देर शाम भेड़िये ने घर के बाहर पानी पी रहे एक किशोर पर हमला कर दिया और उसे जबड़े में दबाकर खेतों की ओर ले गया।

ग्रामीणों के मुताबिक, घटना के वक्त 13 वर्षीय रोहित घर के बाहर हैंडपंप से पानी पी रहा था। तभी अचानक झाड़ियों से निकले भेड़िये ने उस पर झपट्टा मारा और उसे पकड़कर भाग गया। बच्चे की चीख सुनकर परिजन और आसपास के लोग शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के शोरगुल के बीच भेड़िया घायल किशोर को खेत में छोड़कर भाग गया।

घायल रोहित को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार किशोर के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म हैं और हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में भेड़िये की आवाजाही बढ़ी है, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने विभाग से निगरानी बढ़ाने और सुरक्षा उपाय करने की मांग की है।