भदोही में एएसपी शुभम अग्रवाल के नेतृत्व में यातायात अभियान, 61 वाहनों का चालान और तीन बाइक सीज

अपर पुलिस अधीक्षक श्री शुभम अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस बल ने शहरभर में चेकिंग अभियान चलाकर काली फिल्म लगे वाहनों, अनावश्यक स्टीकर और अन्य यातायात नियम उल्लंघनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।

भदोही में एएसपी शुभम अग्रवाल के नेतृत्व में यातायात अभियान, 61 वाहनों का चालान और तीन बाइक सीज
REPORTED BY - ANAND TIWARI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

भदोही/जनमत न्यूज। जनपद भदोही में यातायात नियमों के उल्लंघन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने सख्त अभियान चलाया। अपर पुलिस अधीक्षक श्री शुभम अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस बल ने शहरभर में चेकिंग अभियान चलाकर काली फिल्म लगे वाहनों, अनावश्यक स्टीकर और अन्य यातायात नियम उल्लंघनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।

अभियान के दौरान काली फिल्म लगी एक चारपहिया वाहन के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गई, साथ ही 61 वाहनों का चालान और तीन मोटरसाइकिलें सीज की गईं। इसके अतिरिक्त एक चारपहिया वाहन से काली फिल्म हटाई गई और एक अनावश्यक स्टीकर लगी मोटरसाइकिल को भी कार्रवाई के दायरे में लाया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि काली फिल्म लगाना यातायात नियमों के तहत प्रतिबंधित है क्योंकि यह कई बार अवैध गतिविधियों में सहायक साबित होती है। अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करना, सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना और जनता को नियमों के प्रति जागरूक बनाना है।

उन्होंने कहा कि जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे ताकि भविष्य में इस तरह के उल्लंघनों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।