संगम नगरी को उड़ान सेवा का उपहार, दीपावली तक हिंडन से प्रयागराज-लखनऊ फ्लाइट सुविधा

गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट से दीपावली तक प्रयागराज और लखनऊ के लिए प्रतिदिन उड़ान सेवा शुरू होगी। यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट के दबाव से मिलेगी राहत।

संगम नगरी को उड़ान सेवा का उपहार, दीपावली तक हिंडन से प्रयागराज-लखनऊ फ्लाइट सुविधा
Published By- A.K. Mishra

डिजिटल डेस्क/जनमत न्यूज़:- संगम नगरी प्रयागराज और राजधानी लखनऊ को दीपावली पर हवाई यात्रा का बड़ा तोहफा मिलने वाला है। गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से प्रयागराज (बमरौली) और लखनऊ (चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट) के लिए प्रतिदिन उड़ान सेवा शुरू करने की तैयारी पूरी हो चुकी है।

नई उड़ान सेवा शुरू होने से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और पालम एयरपोर्ट का दबाव कम होगा। साथ ही नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और आस-पास के यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी।

फिलहाल प्रयागराज से दिल्ली, मुंबई, रायपुर, बिलासपुर, हैदराबाद, बेंगलुरु और भुवनेश्वर के लिए हवाई सेवा है। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज 26 शहरों से हवाई मार्ग से जुड़ा था, लेकिन भोपाल, अहमदाबाद, पुणे, पटना और कोलकाता समेत कई शहरों की उड़ानें बंद हो चुकी हैं।

हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने के लिए दो एयरलाइंस और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के बीच वार्ता हो चुकी है। क्रियान्वयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। हाल ही में दिल्ली में एएआई, वायुसेना और प्रमुख एयरलाइन कंपनियों के अधिकारियों की बैठक भी हुई थी।

फूलपुर सांसद प्रवीण सिंह पटेल और गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग ने हिंडन एयरपोर्ट के विस्तार और उड़ान सेवाओं की मांग रखी। सांसद प्रवीण पटेल के अनुसार, सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और दीपावली तक उड़ान शुरू हो जाएगी।

नई उड़ान सेवा से प्रयागराज के अलावा प्रतापगढ़, जौनपुर, कौशांबी, भदोही, मीरजापुर, सोनभद्र, चित्रकूट और मध्य प्रदेश के रीवा, सीधी व शहडोल के लोगों को भी सीधा लाभ मिलेगा।