सरकार के कथनी और करनी में है "बड़ा अंतर" ....

सरकार के कथनी और करनी में है "बड़ा अंतर" ....
Report- ANAND TIWARI .. Published by:- Ankush Pal

मिर्जापुर (जनमत) :- मिर्जापुर जिले के रुपौधा सीता वाटिका लान में सरदार सेना के द्वारा जनहित संकल्प यात्रा कि तैयारी में जुटा जिसको लेकर तमाम सरदार सेना के कार्यकता मौजूद रहें,इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अविनाश काकडे़ प्रधान संरक्षक सरदार सेना नागपुर महाराष्ट्र पहुंचे थे, मुख्य अतिथि द्वारा महापुरुषों को नमन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया, सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के कथनी और करनी में बहुत अंतर है.

 तमाम पार्टियां हैं अपने स्वार्थ में सभी लगीं हुई है लेकिन सरदार सेना एक ऐसी पार्टी है जहां हर गरीब परिवार नौजवान और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का काम करता है और पीड़ितों को न्याय दिलाने का भी सरदार सेना काम करता है, आज़ डॉ आर एस पटेल के नेतृत्व में सरदार सेना आगे बढ़ रही है आने वाले समय में सरदार सेना एक मजबूत ताकत बनकर आप सबसे सामने होगा, सरदार सेना कि फौज तैयार हो रही है, सरदार सेना न ही बिकने वाला है न हीं झुकने वाला है, भाजपा सरकार जनता को केवल गुमराह कर रही हैं लोगों को लूटा जा रहा है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुनील पटेल फौजी, चंद्र भान सिंह उर्फ टिंकू बाबा, मुन्ना मैनेजर सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहें।