रायबरेली में “ऑपरेशन क्लीन” शुरू, सरकारी दफ्तरों और सार्वजनिक स्थलों पर जमे दलालों पर कसता शिकंजा
जिले में बरसों से सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर फैले अवैध दलाली तंत्र पर अब सख्त कार्रवाई की तैयारी हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने जिले की व्यवस्था को पारदर्शी और भ्रष्टाचारमुक्त बनाने के लिए “ऑपरेशन क्लीन” नाम की विशेष मुहिम शुरू कर दी है।
रायबरेली/जनमत न्यूज। जिले में बरसों से सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर फैले अवैध दलाली तंत्र पर अब सख्त कार्रवाई की तैयारी हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने जिले की व्यवस्था को पारदर्शी और भ्रष्टाचारमुक्त बनाने के लिए “ऑपरेशन क्लीन” नाम की विशेष मुहिम शुरू कर दी है। इस अभियान का उद्देश्य उन बिचौलियों पर नकेल कसना है जो सरकारी कामों के नाम पर जनता का शोषण करते आ रहे थे।
हाल ही में एआरटीओ कार्यालय में हुई एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस की नज़र अब उन विभागों पर है, जहां नागरिकों को अपने छोटे-बड़े कार्यों के लिए दलालों का सहारा लेने पर मजबूर होना पड़ता है। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक विभाग, तहसील कार्यालय, टेंपू स्टैंड, स्वास्थ्य विभाग और खनन से जुड़े इलाकों में सक्रिय दलालों की सूची पुलिस के पास तैयार हो चुकी है।
एसपी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि “सरकारी सिस्टम के नाम पर जनता से पैसे ऐंठने वालों की अब खैर नहीं। फर्जी कब्जा जमाने, वसूली करने और धोखाधड़ी में शामिल किसी भी नेटवर्क को बख्शा नहीं जाएगा।”
पुलिस सूत्रों के अनुसार कई जगहों पर ठोस सबूत जुटाए जा चुके हैं और जल्द ही बड़े स्तर पर गिरफ्तारियों की शुरुआत होने की संभावना है। जिले में इस अभियान को ईमानदार प्रशासन की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है, जिससे आम लोगों में भरोसा और उम्मीद दोनों बढ़ी है।

Janmat News 
