कुणाल कामरा के जोक पर पहली बार बोले एकनाथ शिंदे: 'एक लिमिट होनी चाहिए

कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा किए गए एक जोक पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बोलने की स्वतंत्रता है, लेकिन हर चीज़ की एक सीमा होनी चाहिए।

कुणाल कामरा के जोक पर पहली बार बोले एकनाथ शिंदे: 'एक लिमिट होनी चाहिए

कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा किए गए एक जोक पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बोलने की स्वतंत्रता है, लेकिन हर चीज़ की एक सीमा होनी चाहिए। मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कामरा ने बिना नाम लिए शिवसेना प्रमुख पर ‘गद्दार’ और ‘ठाणे का रिक्शा’ जैसे तंज कसे थे। इसके बाद खबर आई है कि मुंबई पुलिस ने कामरा को तलब किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिंदे ने कहा, “यहां बोलने की स्वतंत्रता है, हम व्यंग्य को समझते हैं, लेकिन एक सीमा भी होनी चाहिए।” वहीं, शिवसेना के कई नेताओं ने पहले ही कामरा के जोक पर आपत्ति जताई और उन्हें धमकी दी है।

कार्यक्रम के दौरान कामरा ने कहा, “जो कुछ इन्होंने महाराष्ट्र के चुनाव में किया है... बोलना पड़ेगा, पहले शिवसेना बीजेपी से बाहर गई, फिर शिवसेना शिवसेना से बाहर गई, एनसीपी एनसीपी से बाहर गई... एक वोटर को 9 बटन दे दिए, सब कंफ्यूज हो गए।” उन्होंने आगे कहा, "चालू एक जन ने किया था। वह मुंबई में एक बहुत बढ़िया डिस्ट्रिक्ट है ठाणे, वहां से आते हैं।"

उन्होंने कहा, "ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा हाय। ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा हाय। एक झलक दिखलाए, कभी गुवाहाटी में छिप जाए। मेरी नजर से तुम देखो, गद्दार नजर वो आए। मंत्री नहीं, वो दल बदलू है और कहा क्या जाए। जिस थाली में खाए उसमें ही छेद कर जाए। मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए। तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा यह चाहे।"

कामरा ने स्पष्ट किया कि वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री शिंदे के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई में उस स्थान पर तोड़फोड़ की आलोचना की, जहां 'कॉमेडी शो' रिकॉर्ड किया गया था।

कामरा ने सोमवार रात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक बयान साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि जो लोग उनका नंबर लीक करने या उन्हें फोन करने में व्यस्त हैं, उन्हें यह समझना चाहिए कि सभी अज्ञात फोन कॉल उनके वॉयस मेल पर जाएंगे और उन्हें “वही गाना” सुनाई देगा, जिसे वे नफरत करते हैं।

कामरा ने लिखा, "मैं माफी नहीं मांगूंगा... मैं इस भीड़ से नहीं डरता और मैं बिस्तर के नीचे छिपकर इसके शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा।" उन्होंने कहा, "जो मैंने कहा, वह वही है जो अजित पवार (उपमुख्यमंत्री) ने एकनाथ शिंदे (उपमुख्यमंत्री) के बारे में कहा था।"

कॉमेडियन ने उन नेताओं की आलोचना की जो उन्हें सबक सिखाने की धमकी दे रहे थे और अपने भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार पर भी बात की। उन्होंने कहा, "किसी शक्तिशाली सार्वजनिक व्यक्ति पर किया गया मजाक सहने में आपकी असमर्थता मेरे अधिकार को प्रभावित नहीं करती। जहां तक मुझे पता है, हमारे नेताओं और हमारी राजनीतिक व्यवस्था के सर्कस का मजाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं है। हालांकि, मैं किसी भी वैध कार्रवाई के लिए पुलिस और अदालतों के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूं।"

कामरा ने यह भी सवाल उठाया कि क्या कानून उन लोगों के खिलाफ निष्पक्ष और समान रूप से लागू किया जाएगा जिन्होंने मजाक से आहत होकर तोड़फोड़ करना उचित समझा?

रविवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में स्थित 'हैबिटेट कॉमेडी क्लब' में कथित रूप से तोड़फोड़ की, जहां कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था। इस शो में उन्होंने शिंदे पर 'गद्दार' शब्द से कटाक्ष किया था।

कई शिवसेना कार्यकर्ता रविवार रात 'होटल यूनिकॉन्टिनेंटल' के बाहर एकत्र हुए, जहां संबंधित क्लब स्थित है। उन्होंने क्लब और होटल परिसर में तोड़फोड़ की। 'हैबिटैट क्लब' वही स्थान है जहां विवादास्पद ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो शूट किया गया था।

Published By: Satish Kashyap