हरदोई में एंटी करप्शन टीम ने 70 हजार की घूस लेते दरोगा को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है और पुलिस विभाग के भीतर भी चर्चा का माहौल बना हुआ है। आमजन इस कदम को भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त और सकारात्मक पहल के रूप में देख रहे हैं।
हरदोई/जनमत न्यूज। जिले के माधौगंज थाना क्षेत्र में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दरोगा को 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दरोगा आकाश रोसवाल माधौगंज थाने में तैनात थे और एक मुकदमे की विवेचना कर रहे थे। आरोप है कि उन्होंने मामले में एक व्यक्ति को बचाने और उसके पक्ष में रिपोर्ट लगाने के लिए 70 हजार रुपये की मांग की थी।
पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद एंटी करप्शन टीम ने मामले की प्रारंभिक जांच की। शिकायत सही पाए जाने पर टीम ने एक ट्रैप प्लान तैयार किया और दरोगा की गतिविधियों पर लगातार निगरानी शुरू कर दी। इसके बाद तय स्थान पर शिकायतकर्ता ने जैसे ही दरोगा को 70 हजार रुपये सौंपे, टीम ने मौके पर दबिश देकर दरोगा आकाश रोसवाल को रंगे हाथ पकड़ लिया।
कार्रवाई के दौरान रिश्वत की पूरी रकम बरामद कर ली गई। गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम आरोपी दरोगा को लेकर सीधे सांडी थाने पहुंची और वहां आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी की गईं। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है और पुलिस विभाग के भीतर भी चर्चा का माहौल बना हुआ है। आमजन इस कदम को भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त और सकारात्मक पहल के रूप में देख रहे हैं।

Janmat News 
