हरदोई में महिला से अभद्रता करने वाला युवक सरेआम पिटा, पुलिस जांच में जुटी

कोतवाली शहर क्षेत्र के सिनेमा चौराहे के पास महिला से अभद्रता करना एक युवक को भारी पड़ गया। घटना के दौरान पीड़ित महिला ने मौके पर ही युवक को चप्पलों से जमकर पीटा।

हरदोई में महिला से अभद्रता करने वाला युवक सरेआम पिटा, पुलिस जांच में जुटी
REPORTED BY - SUNIL KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हरदोई/जनमत न्यूज। कोतवाली शहर क्षेत्र के सिनेमा चौराहे के पास महिला से अभद्रता करना एक युवक को भारी पड़ गया। घटना के दौरान पीड़ित महिला ने मौके पर ही युवक को चप्पलों से जमकर पीटा। महिला को समर्थन देते हुए आसपास मौजूद लोगों ने भी आरोपी युवक की पिटाई कर दी। देखते ही देखते मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और आरोपी बुरी तरह घिर गया।

इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो अब तेजी से प्रसारित हो रहा है। वायरल वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि महिला युवक पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाकर खुद ही उसका प्रतिरोध कर रही है और उसे सबक सिखा रही है।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर जांच-पड़ताल की जा रही है, साथ ही घटना की सत्यता, समय और स्थान का भी सत्यापन किया जा रहा है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए पीड़िता से संपर्क किए जाने की बात भी सामने आई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं में त्वरित कार्रवाई बेहद जरूरी है ताकि महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता करने वालों में भय स्थापित हो सके।