कबाड़ व्यापारी की दुकान से 72 हजार की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी फुटेज अब सामने आई है।

कबाड़ व्यापारी की दुकान से 72 हजार की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज़। जनपद रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के त्रिवेदीपुर स्थित शंकर नगर मोहल्ले में चोरी की बड़ी वारदात ने सनसनी फैला दी है। कबाड़ व्यापारी की दुकान से अज्ञात चोरों ने करीब 72,000 रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी फुटेज अब सामने आई है। पीड़ित व्यापारी ने चोरी की शिकायत लालगंज कोतवाली पुलिस से की है। उन्होंने अपने ही ड्राइवर पर शक जताते हुए बताया कि दुकान की जानकारी बहुत कम लोगों को थी, जिससे अंदरूनी मिलीभगत की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिन पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।