मिर्जापुर में हाईकोर्ट के वकील पर दबंगों का हमला, पत्नी से छेड़खानी का विरोध करना पड़ा भारी

मिर्जापुर के मिशन कंपाउंड कॉलोनी में दबंगों ने हाईकोर्ट के वकील को बेसबॉल बैट से जमकर पीटा।

मिर्जापुर में हाईकोर्ट के वकील पर दबंगों का हमला, पत्नी से छेड़खानी का विरोध करना पड़ा भारी
REPORTED BY - ANAND TIWARI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

मिर्जापुर/जनमत न्यूज। मिर्जापुर के मिशन कंपाउंड कॉलोनी में दबंगों ने हाईकोर्ट के वकील को बेसबॉल बैट से जमकर पीटा। पैर में इतनी जोर से मारा कि बैट टूट गया। यह हमला वकील द्वारा अपनी पत्नी, जो कि सरकारी टीचर हैं, से छेड़खानी का विरोध करने पर किया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, वकील सैमसन सिंह की पत्नी स्नेहलता रोज़ाना की तरह स्कूल जाने के लिए निकली थीं। रास्ते में कुछ युवकों ने उनके साथ अभद्रता की। विरोध के बाद स्नेहलता ने अपने पति को फोन कर बुलाया। मौके पर पहुंचे सैमसन ने युवकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन थोड़ी देर बाद 12-15 युवक उनके घर पहुंच गए और उन पर हमला कर दिया। पड़ोसियों ने छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी धमकाया गया।

वकील ने 3 नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपियों ने जाते समय जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित वकील और उनकी पत्नी ने न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, एसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि मामले में 2 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और शेष की पहचान कर कार्यवाही की जा रही है।