बहजोई में दिनदहाड़े लाखों की चोरी, बाइक की डिग्गी तोड़कर 1.60 लाख रुपये ले उड़े चोर
गांव खेतापुर निवासी एक ग्रामीण अपनी पत्नी के साथ बहजोई स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे थे, जहां से उन्होंने एक लाख रुपये की नकद निकासी की। इसके बाद आटा गांव निवासी साडू अमरपाल से उन्हें 60 हजार रुपये और प्राप्त हुए। इस तरह कुल 1 लाख 60 हजार रुपये की नकदी दंपति ने अपनी बाइक की डिग्गी में रख ली।
संभल से रामब्रेस यादव की रिपोर्ट —
संभल/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के जिला मुख्यालय बहजोई में दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात से बाजार क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अज्ञात चोरों ने एक ग्रामीण दंपति की बाइक की डिग्गी तोड़कर उसमें रखे 1 लाख 60 हजार रुपये चोरी कर लिए और मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, गांव खेतापुर निवासी एक ग्रामीण अपनी पत्नी के साथ बहजोई स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे थे, जहां से उन्होंने एक लाख रुपये की नकद निकासी की। इसके बाद आटा गांव निवासी साडू अमरपाल से उन्हें 60 हजार रुपये और प्राप्त हुए। इस तरह कुल 1 लाख 60 हजार रुपये की नकदी दंपति ने अपनी बाइक की डिग्गी में रख ली।
इसके बाद दंपति बहजोई कोतवाली क्षेत्र के बाजार में स्थित एक परचून की दुकान पर राशन का सामान खरीदने लगे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मौका पाकर बाइक की डिग्गी का लॉक तोड़ दिया और उसमें रखी पूरी रकम निकालकर फरार हो गए। जब दंपति ने बाइक के पास लौटकर डिग्गी का टूटा हुआ लॉक देखा तो उनके होश उड़ गए।
घटना की सूचना तत्काल स्थानीय बहजोई कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
फिलहाल पुलिस ने पीड़ित दंपति से पूरे घटनाक्रम की तहरीर प्राप्त कर ली है और अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Janmat News 
