मुज़फ्फरनगर में साइबर स्लेवरी रैकेट का भंडाफोड़, नौकरी के नाम पर युवाओं की अंतरराष्ट्रीय तस्करी
यूपी की मुज़फ्फरनगर पुलिस ने साइबर स्लेवरी के एक बड़े अंतरराष्ट्रीय रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मुज़फ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट
मुज़फ्फरनगर/जनमत न्यूज़। यूपी की मुज़फ्फरनगर पुलिस ने साइबर स्लेवरी के एक बड़े अंतरराष्ट्रीय रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि नौकरी का झांसा देकर भारतीय युवाओं को कंबोडिया भेजा जाता था, जहां उन्हें चीन और पाकिस्तान के लोगों को बेचकर साइबर ठगी जैसे अपराधों में जबरन धकेला जाता था।
पुलिस पूछताछ में आरोपी वसीम ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि अभी भी करीब 15 भारतीय युवक कंबोडिया में कैद हैं, जिनसे जबरन साइबर अपराध कराए जा रहे हैं। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट और मानसिक प्रताड़ना की जाती है।
पुलिस के अनुसार यह गिरोह सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए युवाओं को विदेश में अच्छी नौकरी का लालच देता था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अन्य आरोपियों और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की तलाश में जुट गई है। इस खुलासे के बाद जिले में हड़कंप मच गया है और पुलिस ने पीड़ित युवाओं को जल्द सुरक्षित वापस लाने का आश्वासन दिया है।

Janmat News 
