रायबरेली में अपराध पर सख्ती, एसपी डॉ. यशवीर सिंह का अल्टीमेटम—लापरवाही बर्दाश्त नहीं

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अपराध, लापरवाही और ढिलाई किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी। पुलिस कार्यालय में आयोजित उच्चस्तरीय गोष्ठी में एसपी ने सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी करते हुए लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण पर विशेष जोर दिया।

रायबरेली में अपराध पर सख्ती, एसपी डॉ. यशवीर सिंह का अल्टीमेटम—लापरवाही बर्दाश्त नहीं
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली से महाताब खान की रिपोर्ट —

रायबरेली/जनमत न्यूज। जनपद रायबरेली में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन अब पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अपराध, लापरवाही और ढिलाई किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी। पुलिस कार्यालय में आयोजित उच्चस्तरीय गोष्ठी में एसपी ने सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी करते हुए लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण पर विशेष जोर दिया।

एसपी ने वांछित और वारंटी अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला एवं बाल अपराधों को अत्यंत संवेदनशील बताते हुए ऐसे मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के आदेश दिए। साथ ही समाज में भ्रम और ठगी फैलाने वाले फर्जी बाबाओं, झाड़-फूंक के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों, सूदखोरों, फर्जी जमानतदारों तथा अवैध सिम और फर्जी बैंक खाते खोलने वाले गिरोहों पर निर्णायक कार्रवाई के स्पष्ट संकेत दिए गए।

इसके अलावा अवैध शराब, गांजा, अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी और जुआ-सट्टा संचालकों के खिलाफ बिना किसी दबाव के कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए। एसपी ने कहा कि जनता के साथ मधुर व्यवहार, मजबूत बीट व्यवस्था, नियमित रात्रि गश्त और प्रभावी चेकिंग से ही पुलिस पर आमजन का विश्वास और अधिक मजबूत होगा।

बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर भी एसपी ने गंभीर चिंता जताई और इनके रोकथाम के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी स्तर पर कर्तव्य में लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सीधी और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने अंत में कहा कि रायबरेली में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और अपराधियों के लिए जिले में कोई जगह नहीं होगी।