टोकने पर युवक की गोली मारकर हत्या, एसएसपी ने चार टीमों का किया गठन

जनपद बुलंदशहर में थाना औरंगाबाद क्षेत्र के गांव दौलताबाद में गुरूवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

टोकने पर युवक की गोली मारकर हत्या, एसएसपी ने चार टीमों का किया गठन
REPORTED BY - SATYAVEER SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बुलंदशहर/जनमत न्यूज। जनपद बुलंदशहर में थाना औरंगाबाद क्षेत्र के गांव दौलताबाद में गुरूवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

मृतक संजय अपने दोस्त जितेंद्र के साथ घर लौट रहा था, तभी रास्ते में दो संदिग्ध युवकों को देखकर उसने उन्हें टोका। इसी दौरान एक युवक ने पिस्टल निकालकर संजय को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने घटना स्थल से 315 बोर का खोखा कारतूस और पिस्टल बरामद किया है। हत्या के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एसएसपी ने हत्या के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और जल्द ही घटना के पर्दाफाश का दावा कर रही है।

बतादें कि मृतक संजय की पत्नी और बच्चे गाजियाबाद में रहते हैं, जबकि संजय अपनी मां के साथ गांव में रहता था। हत्या की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।