अकराबाद में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत, दोस्त गंभीर घायल

कस्बा छर्रा निवासी दो दोस्त रिश्तेदारों से मिलने के बाद बाइक से अपने घर मुस्ताक नगर लौट रहे थे। देर रात पिलखना चौराहे के पास सड़क पर पड़े गोबर के कारण उनकी बाइक अचानक फिसल गई।

अकराबाद में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत, दोस्त गंभीर घायल
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अलीगढ़ से अजय कुमार की रिपोर्ट —

अलीगढ़/जनमत न्यूज। जनपद अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र अंतर्गत पिलखना चौराहे के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा छर्रा निवासी दो दोस्त रिश्तेदारों से मिलने के बाद बाइक से अपने घर मुस्ताक नगर लौट रहे थे। देर रात पिलखना चौराहे के पास सड़क पर पड़े गोबर के कारण उनकी बाइक अचानक फिसल गई। संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और काफी दूर तक बाइक समेत घिसटते चले गए।

इसी दौरान पीछे से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और सड़क पर गिरे दोनों युवकों के ऊपर चढ़ गया। इस दर्दनाक हादसे में अदनान खान नामक युवक की ट्रैक्टर के पहियों तले कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त कल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही थाना अकराबाद पुलिस सरकारी एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकराबाद भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने अदनान खान को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल युवक का उपचार जारी है।

पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार चालक और ट्रैक्टर की तलाश में जुटी हुई है तथा मामले की जांच की जा रही है।