शादी में जा रहे बाइक सवार दंपत्ति की मौत, दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल
शादी में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दंपत्ति की दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि उनके दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा फफूंद-औरैया मार्ग पर गोपालपुर चौराहे के पास हुआ।
औरैया/जनमत न्यूज़। फफूंद थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया। रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दंपत्ति की दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि उनके दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा फफूंद-औरैया मार्ग पर गोपालपुर चौराहे के पास हुआ।
इटावा जनपद के नगला हीरालाल गांव निवासी 35 वर्षीय सुरजीत अपनी पत्नी श्रीवती और दो बच्चों—5 वर्षीय स्वीटी व 7 वर्षीय ऋषभ के साथ फफूंद थाना क्षेत्र के दौलतपुर (अनंतपुर) गांव में रहने वाले मोहर सिंह के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही वे मुढ़ी बंबा के पास पहुंचे, तभी यह हादसा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फफूंद बाजार से लौट रहे दिव्यांग संदीप की ट्राईसाइकिल अचानक मुख्य सड़क पर आ गई। तेज रफ्तार होने के कारण सुरजीत बाइक को नियंत्रित नहीं कर पाए और ट्राईसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद सुरजीत का सिर रोड डिवाइडर से टकरा गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में सुरजीत की पत्नी श्रीवती, दोनों बच्चे और दिव्यांग संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को सीएचसी दिबियापुर पहुंचाया। यहां उपचार के दौरान श्रीवती ने भी दम तोड़ दिया। बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे।
परिवार पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सुरजीत मुंबई में रेलवे में वेंडर का काम करता था और तीन दिन पहले ही घर आया था। हादसे की खबर ने परिवार के साथ-साथ पूरे गांव को शोक और सदमे में डाल दिया। मृतक सुरजीत तीन बहनों में अकेला भाई था। अस्पताल में मौजूद बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजन बार-बार यही कह रहे थे— “मेरा भाई चला गया, अब किसे राखी बांधूंगी?” इस हृदयविदारक हादसे ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Janmat News 
