दरियापुर में अवैध कॉलोनियों का जाल, बिना मंजूरी धड़ल्ले से बिक रहे प्लॉट

इलाके में एक दर्जन से अधिक कॉलोनियां बिना किसी वैधानिक स्वीकृति के विकसित कर दी गई हैं, जबकि कई अन्य कॉलोनियों का निर्माण कार्य अभी भी खुलेआम जारी है।

दरियापुर में अवैध कॉलोनियों का जाल, बिना मंजूरी धड़ल्ले से बिक रहे प्लॉट
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हाथरस से होमेन्द्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट —

हाथरस/जनमत न्यूज। जिले के जंक्शन दरियापुर क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों का जाल तेजी से फैलता जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इस इलाके में एक दर्जन से अधिक कॉलोनियां बिना किसी वैधानिक स्वीकृति के विकसित कर दी गई हैं, जबकि कई अन्य कॉलोनियों का निर्माण कार्य अभी भी खुलेआम जारी है। हैरानी की बात यह है कि यह सब जिम्मेदार विभागों की आंखों के सामने हो रहा है।

बताया जा रहा है कि इन कॉलोनियों के लिए न तो सक्षम प्राधिकरण से नक्शा पास कराया गया है और न ही किसी प्रकार की विधिवत अनुमति ली गई है। नियमों और मानकों को दरकिनार करते हुए कॉलोनाइज़र मनमाने ढंग से प्लॉटिंग कर रहे हैं और आम लोगों को आकर्षक सपने दिखाकर उनकी गाढ़ी कमाई से प्लॉट बेचे जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इन कॉलोनियों में न तो पक्की सड़कें हैं, न सीवर की व्यवस्था और न ही बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का कोई ठोस इंतजाम है। इसके बावजूद कॉलोनाइज़र भविष्य में सुविधाएं देने का झांसा देकर लोगों को निवेश के लिए मजबूर कर रहे हैं, जिससे आम नागरिक ठगी का शिकार हो रहे हैं।

सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि जिला पंचायत और विनियमित क्षेत्र कार्यालय की जानकारी में होने के बावजूद इन अवैध कॉलोनियों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की गई। क्या संबंधित विभागों की चुप्पी के पीछे मिलीभगत है या फिर कार्रवाई से जानबूझकर आंखें मूंदी जा रही हैं, यह जांच का विषय बना हुआ है।

अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक इस गंभीर मामले पर संज्ञान लेता है और अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करता है। यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में बड़ी संख्या में लोग आर्थिक नुकसान और कानूनी परेशानियों का सामना करने को मजबूर होंगे।