फतेहपुर में पहली बार खेलो इंडिया ‘अस्मिता लीग’ का आयोजन, 20 जनवरी को बालिकाओं की खेल प्रतिभा दिखेगी मैदान में

अस्मिता लीग का आयोजन युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की संयुक्त पहल के अंतर्गत किया जा रहा है।

फतेहपुर में पहली बार खेलो इंडिया ‘अस्मिता लीग’ का आयोजन, 20 जनवरी को बालिकाओं की खेल प्रतिभा दिखेगी मैदान में
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फतेहपुर से भीम शंकर की रिपोर्ट —

फतेहपुर/जनमत न्यूज। जनपद फतेहपुर में खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत पहली बार खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत ‘अस्मिता लीग’ का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता आगामी 20 जनवरी को स्पोर्ट्स स्टेडियम, फतेहपुर में आयोजित होगी, जिसमें अंडर-14 एवं अंडर-16 आयु वर्ग की बालिकाएं प्रतिभाग करेंगी।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करना है, ताकि प्रतिभाशाली बालिकाएं अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन कर आगे के स्तरों तक पहुंच सकें। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों का चयन स्टेट लेवल प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा, जिससे उन्हें राज्य स्तर पर खेलने का अवसर प्राप्त होगा।

अस्मिता लीग का आयोजन युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की संयुक्त पहल के अंतर्गत किया जा रहा है। यह लीग विशेष रूप से बालिकाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने और उन्हें आत्मनिर्भर व आत्मविश्वासी बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों को भारत सरकार की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे, जिससे उनके उत्साह और मनोबल में वृद्धि होगी। जिला खेल विभाग एवं आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

खेल प्रेमियों का मानना है कि इस तरह के आयोजनों से जिले में खेल संस्कृति को मजबूती मिलेगी और भविष्य में फतेहपुर से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी उभरकर सामने आएंगी।