कन्नौज में कैंसर पीड़ित से अभद्रता, “अखिलेशवादी” कहकर भगाने का आरोप
कैंसर पीड़ित एक मरीज से अस्पताल कर्मचारियों ने न सिर्फ अभद्रता की, बल्कि उसे राजनीतिक आधार पर अपमानित भी किया।

कन्नौज/जनमत न्यूज। जिले के छिबरामऊ 100 सैया अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की अमानवीय हरकत सामने आई है। आरोप है कि कैंसर पीड़ित एक मरीज से अस्पताल कर्मचारियों ने न सिर्फ अभद्रता की, बल्कि उसे राजनीतिक आधार पर अपमानित भी किया। मरीज के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल कर्मियों ने कहा—“सपा समर्थक हो, अखिलेशवादी हो, इस मरीज को बाहर निकालो।” इसके बाद मरीज और उसके परिजनों से गाली-गलौज भी की गई। इस शर्मनाक घटना की जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक पहुंची, जिसके बाद पूर्व विधायक समेत कई समाजवादी पार्टी के नेता अस्पताल पहुंचे और सीएमएस से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
सीएमएस ने पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीज के साथ इस तरह की असंवेदनशीलता को लेकर आम लोगों में भी आक्रोश है। अस्पताल कर्मियों पर गंभीर आरोप लगने से स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।