अधूरी नाली निर्माण से बढ़ी परेशानी, हादसे का बढ़ा खतरा

घर के सामने पहले से बनी पुरानी नाली को हाल ही में नगर पालिका द्वारा जेसीबी से खुदवाया गया, लेकिन निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। इस वजह से घर के सामने बड़ा गड्ढा बन गया है, जिससे किसी भी समय दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है।

अधूरी नाली निर्माण से बढ़ी परेशानी, हादसे का बढ़ा खतरा
REPORTED BY - GULAM NABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर/जनमत न्यूज। नगर के भगवतीगंज वार्ड नंबर 9 में अधूरी छोड़ी गई नाली स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी और खतरे का कारण बन गई है। वार्ड निवासी पिंटू ने नगर पालिका प्रशासन से नाली निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने की मांग की है।

पिंटू ने बताया कि उनके घर के सामने पहले से बनी पुरानी नाली को हाल ही में नगर पालिका द्वारा जेसीबी से खुदवाया गया, लेकिन निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। इस वजह से घर के सामने बड़ा गड्ढा बन गया है, जिससे किसी भी समय दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार अधूरी नाली के कारण बच्चों और राहगीरों के आने-जाने में असुविधा हो रही है और सड़क का रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। आसपास की दुकानों, विशेष रूप से रोहित जायसवाल और राहुल जायसवाल पुत्र राजेन्द्र जायसवाल की पासपोर्ट सेवा केंद्र की दुकान से निकलने वाला पानी भी अब रुका हुआ है, जिससे जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

पिंटू ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अधूरी नाली के कारण कोई अप्रिय घटना घटित होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन और संबंधित अधिकारियों की होगी।

स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि नाली निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और जल निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि वार्ड के लोगों को राहत मिल सके।