पीलीभीत के एसपी अभिषेक यादव डीआईजी पद पर प्रोन्नत, बरेली जोन कार्यालय में आयोजित हुई पिपिंग सेरेमनी

एडीजी श्री रमित शर्मा एवं डीआईजी श्री अजय कुमार साहनी ने श्री अभिषेक यादव को डीआईजी पद पर प्रोन्नति के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पीलीभीत के एसपी अभिषेक यादव डीआईजी पद पर प्रोन्नत, बरेली जोन कार्यालय में आयोजित हुई पिपिंग सेरेमनी
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

पीलीभीत से प्रेमदेव पाठक की रिपोर्ट —

पीलीभीत/जनमत न्यूज। बरेली जोन कार्यालय में आयोजित गरिमामय पिपिंग सेरेमनी में जनपद पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव को पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) पद पर प्रोन्नत होने पर रैंक प्रतीक चिन्ह पहनाए गए। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, श्री रमित शर्मा तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, श्री अजय कुमार साहनी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

एडीजी श्री रमित शर्मा एवं डीआईजी श्री अजय कुमार साहनी ने श्री अभिषेक यादव को डीआईजी पद पर प्रोन्नति के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि श्री यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा की भावना के साथ पुलिस प्रशासन को मजबूती प्रदान की है।

उल्लेखनीय है कि श्री अभिषेक यादव वर्तमान में जनपद पीलीभीत में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उनके कार्यकाल में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, अपराध नियंत्रण तथा जनसुनवाई के क्षेत्र में कई प्रभावी कदम उठाए गए, जिसकी व्यापक स्तर पर सराहना की गई है। उनकी कार्यशैली को संवेदनशील, निष्पक्ष और परिणामोन्मुखी माना जाता है।

पिपिंग सेरेमनी के दौरान उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी श्री यादव को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि वे अपने अनुभव और नेतृत्व क्षमता से पुलिस विभाग को नई दिशा प्रदान करेंगे।