कंपोजिट शराब की दुकानों में खुलेआम शराबखोरी, आबकारी और पुलिस विभाग की चुप्पी पर सवाल
धार्मिक नगरी अयोध्या में शराब बिक्री और सेवन को लेकर गंभीर लापरवाही देखने को मिल रही है। शहर की ज्यादातर कंपोजिट शराब की दुकानें अब अवैध मॉडलशॉप के रूप में तब्दील हो चुकी हैं।

अयोध्या/जनमत न्यूज। धार्मिक नगरी अयोध्या में शराब बिक्री और सेवन को लेकर गंभीर लापरवाही देखने को मिल रही है। शहर की ज्यादातर कंपोजिट शराब की दुकानें अब अवैध मॉडलशॉप के रूप में तब्दील हो चुकी हैं। इन दुकानों पर ही बनाए गए अवैध काउंटरों पर खुलेआम शराब पिलाई जा रही है, जिससे न केवल कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लग रहे हैं, बल्कि स्थानीय निवासियों और व्यापारियों का भी जीना मुहाल हो गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, शराब की दुकानों पर ही काउंटर बनाकर लोगों को खड़ा कर शराब पिलाई जा रही है। कुछ दुकानों के बगल में अस्थायी 'हाता' बनाकर अवैध रूप से शराबखोरी का अड्डा बना दिया गया है। शाम ढलते ही इन इलाकों में शराबियों की भीड़ लग जाती है, जिससे आसपास रहने वाले परिवारों और दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है।
लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न होने से शराबखोरी का यह सिलसिला बेरोकटोक जारी है।
आसपास के दुकानदारों का कहना है कि इन ठेकों पर शराब पीने वालों के जमावड़े से माहौल बिगड़ गया है। इसके कारण शाम को ग्राहकों का आना-जाना भी कम हो गया है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि ठेकों के बगल में शराब पिलाने वालों की सक्रिय भूमिका अधिक है, जबकि पुलिस और आबकारी विभाग मौन धारण किए हुए हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि अयोध्या जैसे धार्मिक स्थल पर इस तरह की गतिविधियां न केवल माहौल खराब कर रही हैं, बल्कि नगर की धार्मिक साख को भी धूमिल कर रही हैं। लोगों ने प्रशासन से तत्काल इन अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।