प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज से रेप का इनामी आरोपी फरार, पुलिस की घोर लापरवाही उजागर, चार कर्मी निलंबित

आरोपी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया था, लेकिन अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मी कथित रूप से लापरवाही बरतते रहे। सुबह के समय आरोपी बेड से उठकर बाथरूम गया और वहीं से फरार हो गया।

प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज से रेप का इनामी आरोपी फरार, पुलिस की घोर लापरवाही उजागर, चार कर्मी निलंबित
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़ से विकास गुप्ता की रिपोर्ट —

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। जनपद प्रतापगढ़ में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां जिला मेडिकल कॉलेज से 25 हजार रुपये का इनामी दुष्कर्म आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस अभिरक्षा में रखा गया आरोपी जावेद अली सुबह बाथरूम जाने के बहाने वार्ड से निकल गया और फरार हो गया। इस गंभीर चूक के बाद ड्यूटी में तैनात दरोगा सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

बताया गया कि जावेद अली पर सात वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के प्रयास का गंभीर आरोप है। चार दिन पहले दर्ज इस मामले को लेकर जिले में भारी आक्रोश था। आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज व्यापारियों और परिजनों ने बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन भी किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक भोकर ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया था।

बीती रात पट्टी कोतवाली क्षेत्र के आमपुर के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की आरोपी से मुठभेड़ हो गई। खुद को घिरा देख जावेद अली ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे जिला मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया।

आरोपी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया था, लेकिन अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मी कथित रूप से लापरवाही बरतते रहे। सुबह के समय आरोपी बेड से उठकर बाथरूम गया और वहीं से फरार हो गया। काफी देर बाद जब पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया और तत्काल तलाश शुरू की गई।

घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ड्यूटी में तैनात दरोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कर जिले और आसपास के क्षेत्रों में दबिश दी जा रही है।

पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस अभिरक्षा और अस्पताल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।