रायबरेली में टप्पेबाजी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, नकदी और मोटरसाइकिल बरामद
उप्र के रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट
रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकदी और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
पीड़िता की तहरीर के अनुसार, वह अपनी पोतियों को स्कूल छोड़ने जा रही थी, तभी रास्ते में दो अज्ञात लोगों ने उसे रोककर बातचीत में उलझा लिया। इस दौरान आरोपियों ने उसके कान से सोने के टॉप्स और एक अंगूठी निकाल ली और कागज में पत्थर के टुकड़े लपेटकर उसे थमा दिया।
बाद में महिला को ठगी का एहसास हुआ, जिसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। घटना की जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि पीड़िता ने अपनी मां के साथ टप्पेबाजी करने वाले दोनों आरोपियों को पहचान लिया है।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मकदूम अली और इरशाद अली के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने लालगंज के अलावा अन्य जनपदों में भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है।
आरोपियों ने बताया कि चोरी किए गए जेवरात वे बाहर बेच देते थे और रकम आपस में बांट लेते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 9200 रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Janmat News 
