24 घंटे में पुलिस ने किया हत्याकांड का पर्दाफाश, मुठभेड़ में आरोपी कृष्ण घायल अवस्था में गिरफ्तार
ककोड थाना क्षेत्र के अलौदा जागीर गांव में 24 घंटे पहले कृष्ण ने अपने साथी सागर के साथ मिलकर अपने ही दोस्त की पेचकस से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी।
बुलंदशहर/जनमत न्यूज। बुलंदशहर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कृष्ण को पुलिस की गोली लगी है, जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, ककोड थाना क्षेत्र के अलौदा जागीर गांव में 24 घंटे पहले कृष्ण ने अपने साथी सागर के साथ मिलकर अपने ही दोस्त की पेचकस से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी। इस वारदात के बाद ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगाया था।
पुलिस को शनिवार देर रात दनकौर-झाझर मार्ग पर सन्दिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान आरोपी के बारे में सूचना मिली। टीम ने घेराबंदी की तो आरोपी कृष्ण पुलिस को देखते ही फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया।
मौके से पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस, खून से सने कपड़े और पेचकस बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, कृष्ण एक खंडहर नुमा कोठरी में छिपा बैठा था, जहां से उसे पकड़ने में सफलता मिली। ककोड पुलिस का कहना है कि फरार चल रहे दूसरे आरोपी सागर की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Janmat News 
