पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर अराजक तत्वों ने जलपान की दुकान में लगाई आग
आगजनी करने के बाद अराजक तत्वों ने पास की एक अन्य दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया।
फतेहपुर/जनमत न्यूज़। खागा कोतवाली क्षेत्र के महिचा मंदिर के पास अराजक तत्वों ने रात में एक जलपान की दुकान में आग लगा दी, जिससे दुकान में रखा सौर पैनल, सामान और नगदी जलकर राख हो गई। आग लगने के दौरान दुकान में रखा गैस सिलेंडर भी धमाके के साथ फट गया, जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
सूत्रों के अनुसार, आगजनी करने के बाद अराजक तत्वों ने पास की एक अन्य दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया। घटना पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई, जिससे पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले भी चौकी क्षेत्र में कई बाइक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनका खुलासा अब तक नहीं हो सका है। लगातार हो रही आपराधिक वारदातों ने चौकी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस टीम आगजनी और चोरी की घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।

Janmat News 
