पुरानी रंजिश में तितावी के धनसनी गांव में खूनी संघर्ष, महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप
पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा उपलब्ध कराने तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट —
मुज़फ्फरनगर/जनमत न्यूज। थाना तितावी क्षेत्र के गांव धनसनी में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। इस दौरान महिलाओं के साथ मारपीट व छेड़छाड़ किए जाने के भी गंभीर आरोप सामने आए हैं। घटना में महिलाओं समेत कई लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित पक्ष की महिलाओं प्रवेश और सविता ने आरोप लगाया कि गांव के ही दबंगों विशाल, लाला, रजत सहित अन्य लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते उनके साथ मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया। महिलाओं का कहना है कि जब उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ हाथापाई की गई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
पीड़ितों का आरोप है कि घटना की सूचना देने के बावजूद स्थानीय पुलिस ने अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस कार्रवाई न होने से पीड़ित परिवार भय और दहशत के साये में जीने को मजबूर है। उनका कहना है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे किसी भी समय दोबारा हमला होने की आशंका बनी हुई है।
पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा उपलब्ध कराने तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तहरीर मिलने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Janmat News 
