भक्ति, सेवा और ज्ञान का अद्भुत संगम: खूझी गांव में श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव के दूसरे दिन हुआ आध्यात्मिक उत्सव

इस भव्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री प्रकाश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों गणमान्य अतिथियों ने डॉ. निरुपमा सिंह के सेवाभाव और सामाजिक चेतना की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में आध्यात्मिक जागृति, शिक्षा और स्वावलंबन की भावना को बढ़ावा मिलता है।

भक्ति, सेवा और ज्ञान का अद्भुत संगम: खूझी गांव में श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव के दूसरे दिन हुआ आध्यात्मिक उत्सव
REPORTED BY - VIKAS GUPTA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। ग्राम खूझी (ब्लॉक मांधाता) की पावन भूमि पर चल रहे “श्रीमद्भागवत कथा एवं जनजागरण महोत्सव” के दूसरे दिन का शुभारंभ भक्ति, उल्लास और आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ हुआ। स्तुति चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा आयोजित इस आयोजन में समाजसेविका डॉ. निरुपमा सिंह के नेतृत्व में भक्ति, सेवा और विज्ञान का अनूठा संगम देखने को मिला।

बुधवार को हुए इस भव्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री प्रकाश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों गणमान्य अतिथियों ने डॉ. निरुपमा सिंह के सेवाभाव और सामाजिक चेतना की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में आध्यात्मिक जागृति, शिक्षा और स्वावलंबन की भावना को बढ़ावा मिलता है।

राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “मुझे गर्व है कि रायबरेली में पली-बढ़ी और पढ़ी बेटी ने अपनी पहचान को इतनी ऊंचाई दी है। समाज के लिए जीना और कुछ कर गुजरने की भावना ही एक सच्चे नागरिक की पहचान है। स्तुति चैरिटेबल सोसाइटी के माध्यम से निरुपमा जी जो कार्य कर रही हैं, वह अत्यंत प्रेरणादायक है।”

आचार्य श्री राजन दीक्षित जी महाराज के श्रीमुख से प्रवाहित श्रीमद्भागवत कथा में नारद-भक्ति संवाद से भक्ति का उद्गम और व्यास-नारद संवाद से ज्ञान का प्रकाश फैला। कथा के दौरान श्रद्धालु भक्ति और आत्मिक आनंद में डूबे नजर आए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और कथा श्रवण के साथ समाजसेवा व जनजागरण के संदेश को आत्मसात किया।